पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई की कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। सीबीआई ने ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी समेत उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर पर भी शिकंजा कस दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार सीबीआई आज यानि सोमवार को अभिषेक की पत्नी और उनकी साली से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि यह पूछताछ कोयला घोटाले में की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोयला चोरी के मामले में अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस थमाया है। टीम ने उनसे कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने को कहा है। रुजिरा 23 फरवरी को सुबह 11 बजे जांच के लिए पेश हो सकती हैं। सीबीआई के नोटिस के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा फिर चढ़ गया है। रुजिरा के साथ ही उनकी बहन (अभिषेक की साली) मेनका गंभीर को भी सीबीआई ने नोटिस दिया है। जानें कौन है रुजिरा बनर्जी…

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को विदेशी करार देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये लोग कागज दिखाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि रुजिरा थाईलैंड की नागरिक है।
वीडियो में खुद कुछ कह रहे हैं और कागज कुछ और …
सब गोलमाल है जी, सब गोलमाल।@BJP4Bengal @MenonArvindBJP @KailashOnline @shivprakashbjp @amitmalviya @DilipGhoshBJP @Amitava_BJP @SuvenduWB @KhanSaumitra pic.twitter.com/C9US3EEC1g— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) February 21, 2021
रुजिरा का जन्म 1988 में कोलकाता में हुआ था। वह अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। अभिषेक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। अभिषेक ममता बनर्जी के बाद टीएमसी में दूसरी पोजिशन रखते हैं। रुजिरा की स्कूलिंग पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ही हुई।
स्कूलिंग करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी गईं। रुजिरा और अभिषेक की शादी 24 फरवरी 2014 को अभिषेक के साथ हुई थी। अभिषेक और रुजिरा की दो बेटियां और एक बेटा है।
ममता पर नरोत्तम मिश्रा का हमला, कहा- उनका हवाई चप्पल और सादी साड़ी का ढोंग उजागर होगा
Subscribe to our channels on-Facebook& Twitter& LinkedIn& WhatsApp
