जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ प्रयाप्त सबूत है। पाकिस्तान ने न सिर्फ आतंकियों को ट्रेनिंग दिया है, बल्कि उन्हें बॉर्डर भी पार कराया है। ताकि, भारत में हमला कराके जम्मू कश्मीर में चल रहे चुनावों पर असर डाला जा सके।
We've got enough evidence to criminate Pakistan for not only training people but also for sending terrorist outfits to India to disturb ongoing process. This incident is also part of same conspiracy. We'll book accused soon: J&K DGP Dilbagh Singh on yesterday's Poonch encounter pic.twitter.com/ed8q4hx6zM
— ANI (@ANI) December 14, 2020
कल हुए एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी
कल पूँछ सेक्टर में सुरक्षा बल के जवानों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हो गई। जिसमे दो आतंकी मारे गए और एक को जिन्दा पकड़ लिया गया। सेना के सूत्रों के मुताबिक ये सारे आतंकी सीमा पार से आए थे, जहाँ पर पाकिस्तान ने इन्हें ट्रेनिंग दी थी। मारे गए आतंकियों का नाम साजिद और बिलाल बताया गया है। ये दोनों आतंकवादी, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से ताल्लुख रखते हैं।
माहौल ख़राब करने कि थी साज़िश
आतंकियों के तरफ से जम्मू कश्मीर में चल रहे चुनावों के बीच में घाटी में माहौल ख़राब करने की साज़िश थी। हालाँकि, हमारे जांबाज सुरक्षा बलों ने उनकी इस साज़िश को नाकाम कर दिया। मालूम हो कि कश्मीर में DDC के चुनाव चल रहें हैं। छठे चरण जो 13 तारीख को संपन्न हुए उसमे 51.51 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। कश्मीर में जहाँ 31 .55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीँ जम्मू में 68 . 56 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले
