विधानसभा चुनाव: देश में पाँच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी मची हुई हैं। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है सभी पार्टियाँ प्रचार-प्रसार तेज कर दी है। पूरा देश क़यास लगा रहा हैं कि पाँच राज्यों में कौन सी पार्टी सत्ता पर क़ाबिज़ होगी।
ग़ौरतलब हैं कि पाँच राज्यों के नतीजे 2 मई को आने वाले है।

आइए जानते है एबीपी सर्वे के अनुसार इन पाँच राज्यों में किसकी सरकार बनने का अनुमान हैं।
तमिलनाडु-
यूपीए- (DMK+कांग्रेस+अन्य)- 173 से 181 सीटें
एनडीए- (AIADMK+बीजेपी+अन्य)- 45 से 53 सीटें
एमएनएम- एक से पांच सीटें
एएमएमके- एक से पांच सीटें
अन्य- 0 से चार सीटें
किसे कितने वोट शेयर-
UPA को 46 फीसदी वोट शेयर
एनडीए को 34.6 फीसदी वोट शेयर
कमल हासन की पार्टी को 4.4 फीसदी वोट शेयर
एएमएमके करे 3.6 फीसदी वोट शेयर
अन्य के हिस्से 11.4 फीसदी वोट शेयर
असम में खिलेगा कमल
असम-
सर्वे के मुताबिक़ असम में बीजेपी सत्ता में बरकरार दिख रही हैं। उसे 126 कुल विधानसभा सीटों में से 65 से 73 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के झोली में 52-60 सीटें आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
पश्चिम बंगाल-
अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो एबीपी के सर्वे के मुताबिक़ ममता बनर्जी जीत की हैत्रिक लगाने जा रही है। टीएमसी के पाले में 152-168 सीटें आ रही हैं। तो वहीं बीजेपी को 104-140 सीटें मिलने के अनुमान हैं।
वाम दल–कांग्रेस गठबंधन को 18-20 सीटें जबकि अन्य को दो 0-2 सीटें मिलने का क़यास लगाया जा रहा है।
केरल-
अगर केरल की बात करें तो यहाँ 140 विधानसभा सीटें हैं। सर्वे के अनुसार एलडीएफ फिर से स्पष्ट बहुमत हासिल करती नज़र आ रही हैं।
एलडीएफ को 71-83 सीटें मिलने का अनुमान हैं, जबकि यूडीएफ के खाते में को 56-68 सीटें आती दिख रही हैं।
पुडुचेरी-
पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीट हैं। यहां एनडीए (आईएनआरसी+बीजेपी+एआईएडीएमके) को पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक एनडीए के खाते में 19 से 23 सीटें जा सकती हैं। वहीं यूपीए (कांग्रेस-डीएमके) को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं।
