कांग्रेस की लगातार हार और भाजपा की बढ़ती ताकत अब किसी से छिपी नहीं है। ये बात राहुल गांधी भी मानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इसका कारण भी बताया कि आखिरकार क्यों देश में भाजपा लगातार बढ़ती जा रही है। राहुल ने बताया कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य विपक्षी दल भी भाजपा को हराने में विफल हो रही है, इसका मुख्य कारण है कि भाजपा ने व्यवस्था के ढाँचे पर अपना कब्जा कर लिया है। इसके अलावा वित्त और मीडिया का साथ भी भाजपा के साथ है।
राहुल गांधी ने कहा, ”इस देश के संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया गया है। बीजेपी के पास पूर्ण वित्तीय और मीडिया प्रभुत्व है। केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीएसपी, एसपी, एनसीपी भी चुनाव नहीं जीत रही हैं।” राहुल ने आगे कहा, “चुनाव जीतने के लिए मुझे संस्थागत ढांचे की जरूरत है, मुझे ऐसे न्यायिक व्यवस्था की जरूरत है जो मेरी रक्षा करे, मुझे स्वतंत्र मीडिया की आवश्यकता है, मुझे वित्तीय समता की आवश्यकता है, मुझे संरचनाओं का समूह चाहिए, जो मुझे एक राजनीतिक पार्टी चलाने की अनुमति दे। मेरे पास ये चीजें नहीं हैं।”

अमेरिकी के हार्वर्ड केनेडी स्कूल के एंबेसडर निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मास्टर प्लान साझा किया।
I don’t hear anything from US establishment about what’s happening in India. If you are saying partnership of democracies, I mean what is your view on what is going on here: Congress' Rahul Gandhi in conversation with Ambassador Nicholas Burns from Harvard Kennedy School (02.04) pic.twitter.com/wJ5NSBOjUX
— ANI (@ANI) April 3, 2021
संस्थाएं भी हमारी रक्षा करने में विफल
राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में संस्थाएं नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करती है। राहुल ने कहा “हमारे देश में संस्थाएं ऐसा नहीं कर पा रही है।
हम आज ऐसी अलग स्थिति में हैं जहां वो संस्थाएं हमारी रक्षा नहीं कर पा रही हैं जिन्हें हमारी रक्षा करनी है। जिन संस्थाओं को निष्पक्ष राजनीतिक मुकाबले के लिए सहयोग देना है वो अब ऐसा नहीं कर रही हैं।” राहुल गांधी ने भाजपा के ऊपर इन संस्थाओं के ऊपर कब्जा करने की बात भी कही
नौकरी के सृजन पर जोर देंगे
उनसे जब आगे पूछा गया कि आगे अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो आपकी नीति क्या होगी? राहुल ने कहा कि हम नौकरियों के सृजन पर जोर देंगे। लोगों के हाथ में पैसा देने से ही अब न्याय आएगा।
पूरी वीडियो यहाँ देखें
LIVE: My interaction with Ambassador Nicholas Burns from Harvard Kennedy School. https://t.co/KZUkRnLlDg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2021
