नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज साफ संकेत दे दिया कि उनकी पार्टी अब दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर और इंतजार नहीं करेगी. पार्टी अब आगे बढ़ेगी और दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन हो गया है. वहां भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ‘बीजेपी को रोकने के लिए हम तो गठबंधन करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस कहीं भी गठबंधन के मूड में नहीं है. 18 सीटों पर अगर गठबंधन होता तो एक ही संदेश जाता पूरे देश में कि मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आ रहे हैं. लेकिन बहुत दुख की बात है कि सारे प्रयास के बावजूद कांग्रेस किसी प्रकार का कोई समझौता करने को तैयार नहीं है.’
