दिल्ली: दिल्ली में राजनीतिक उठापटक के बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल को चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अधिक ताकत प्रदान करने वाला बिल राज्यसभा में भी पारित हो गया। इस बिल के पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन ( संशोधन) विधेयक 2021 बिल (GNCTD Bill 2021) के पास हो जाने के बाद ट्वीटर पर केंद्र सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा, उन्होंने लिखा, “राज्यसभा ने जीएनसीटीडी संशोधन बिल पारित कर दिया. यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है। हम जनता की ताकत की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे. जो कोई भी बाधाएं आएं, हम अपना अच्छा काम जारी रखेंगे. काम न तो रुकेगा और न ही धीमा होगा।

(केजरीवाल का ट्वीट)
Passage of GNCTD amendment Bill in Lok Sabha today is an insult to the people of Delhi. The Bill effectively takes away powers from those who were voted by people and gives powers to run Delhi to those who were defeated. BJP has cheated the people
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 22, 2021
दिल्ली में विधानसभा 69वे संविधान संसोधन से बनी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में CM को सरकार माना तो क्यों असंवैधानिक ढंग से अमित शाह बनाना चाहते है LG को सरकार। pic.twitter.com/YZ2Meaxcmu
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 16, 2021
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस बिल के विरोध में ट्वीटर पर लिखा है।
(सत्येंद्र जैन का ट्वीट)
आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है।दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीन कर एलजी के हाथ में सौंप दिया गया।विडंबना देखिए कि लोकतंत्र की हत्या के लिए संसद को चुना गया जो हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।दिल्ली की जनता इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी. #BJPFearsKejriwal
— Manish Sisodia (@msisodia) March 24, 2021
आपको बताते चले कि केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली को वैसे भी पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं प्राप्त है, और राज्य की चुनी हुई सरकार के पास बहुत सीमित ताकत है, ऐसे में केंद्र सरकार ने यह बिल पास करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ताकतों को सीमित करने का काम किया है।
