गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में माहौल ऐसा कर दिया है जैसे जय श्री राम बोलना गुनाह है। ममता दीदी, अगर यहां जय श्री राम का नारा नहीं लगाया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में जय श्री राम का नारा लगाया जाएगा। शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं मई माह आते-आते ममता बनर्जी भी जरूर जय श्री राम कहेंगी। खुलवाऊंगा।
मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, ममता दीदी मोदी जी से झगड़ा करती रहती हैं। सुभाष बाबू के कार्यक्रम में भी आपने झगड़ा कर लिया। वो तो सुभाष बाबू का कार्यक्रम था, उसमे तो राजनीतिक नहीं करतीं, कम से कम उसमे तो झगड़ा नहीं करतीं दीदी। ममता बनर्जी के भतीजे पर तीखा हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को आपके भतीजे ने रोक दिया, लेकिन मई माह के बाद आप ये नहीं कर पाएंगी क्योंकि आप तब प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी। अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि जबतक चुनाव खत्म होंगे ममता दीदी भी जय श्री राम जरूर कहेगी।
Read it too-ममता की माया जाल से आजाद होगा बंगाल: नड्डा
