पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वालों के खिलाफ बोलने के दौरान अब आपे से बाहर होती दिखाई पड़ रही हैं। मंगलवार को एक रैली के दौरान उन्होंने ऐसे पूर्व पार्टी नेताओं को ना सिर्फ ‘गद्दार’ कहा है, बल्कि उनकी तुलना मीर जाफर से की है। मुर्शिदाबाद की एक रैली में उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है।
मुर्शिदाबाद की रैली में ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा है, ‘हमने मीर जाफर (मुर्शिदाबाद में ही मीर जाफर ने सिराजुद्दौला को धोखा दिया था, जिसके बाद भारत पर अंग्रेजों का राज कायम हुआ था।) जैसे गद्दारों को नहीं भुलाया है। हमें गद्दारों को कभी नहीं भूलना चाहिए। आप सबको उन्हें सबक सिखाना चाहिए। इनमें से कुछ भ्रष्टाचार में शामिल थे, अब बीजेपी में चले गए हैं। बीजेपी के वॉशिंग मशीन में जाकर वो साफ हो जाएंगे।’

इसके साथ ही उनका बीजेपी पर बंगाल की बाहर की पार्टी होने का आरोप लगाना भी जारी रहा और कहा कि बंगाल में वही राज कर सकता है, जो कि बंगाल का हो, ना कि जो गुजरात से आया हो। वो बोलीं- ‘बीजेपी बंगाल की पार्टी नहीं है……यह गुजराती पार्टी है, दंगा पार्टी है। यह ना तो हिंदुओं के हैं और ना ही मुसलमानों के…..। वह हरी-हरी कहते हैं और आम आदमी की चोरी में लगे रहते हैं।’
ये भी पढ़े –वीडियो के जरिए देखिए कैसे रोये थे गुलाम नबी आजाद, उस पल को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
