भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने 16 नवंबर को ट्वीट करके लिखा था कि “मैं आज से एक हिन्दू इकोसिस्टम टीम का निर्माण कर रहा हूँ। आप सभी इससे जुड़ सकते हैं”। साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में गूगल डॉक्यूमेंट फॉर्म को भी अटैच किया था जिसकी मदद से आप इस टीम से जुड़ सकते हैं। आपको करना कुछ भी यहीं है। बस, इस फॉर्म को भर लीजिए और बन जाइए कपिल मिश्रा की टीम के मेंबर।
From today we are making a Team – Hindu Ecosystem
आज से हम बना रहे हैं "हिन्दू इकोसिस्टम" टीम
टीम से जुड़ने के लिए सदस्य्ता फॉर्म भरें
Pls fill this membership form to join the team: https://t.co/yqdlxcXzYA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 16, 2020
लगातार जुड़ते जा रहे हैं लोग
कपिल मिश्रा अपनी हिन्दूवादी छवि के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनका नाम भी कई विवादों के साथ जोड़ा जाता है। ऐसे में देश में उनको मानने वाले लोगों की संख्या लाखों में हैं। उन्हें ट्वीटर पर आठ लाख से अधिक लोग फाॅलो करते हैं, ऐसे में जिस दिन उन्होंने इस टीम को बनाने का ऐलान किया था उसके बाद से ही लोग जुड़ते जा रहे हैं।
अलग – अलग शहरों में घूम रहे हैं कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा लगातार अलग -अलग शहरों में घूम रहे हैं और लोगों को अपने साथ जोड़ते जा रहे हैं। कपिल मिश्रा इसकी जानकारी लोगों को अपनी ट्वीटर आईडी से देते रहते है। मालूम हो कि इस सोमवार वे लखनऊ में रहेंगे। यहाँ आप उनसे मिल भी सकते हैं और उनकी टीम में भी शामिल हो सकते हैं।
I will be in Lucknow this Monday on 21st December
Please whatsapp Nitin Ji to meet in lucknow : +918299546043
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 19, 2020
10 अर्थशास्त्रियों का कृषि मंत्री को खत- वापस लीजिए तीनों कानून
