आज किसान और सरकार के बीच होने वाले 9 वें दौर की बैठक के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है, जिसमे उन्होंने राजनीती से सन्यास लेने की बात तक कह दी है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि अगर वह किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सुनिश्चित नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। BJP नेता और मुख्यमंत्री खट्टर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के विरोध का राज्य भर में सामना कर रहे हैं। दरअसल इस बयान को सत्तारूढ़ दल को पंचायत नगर निकाय चुनाव में मिली हार से जोड़ कर देखा जा रहा है।

