West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियाँ ज़ोर लगा रही हैं। इसके साथ ही अब चुनाव प्रचार-प्रसार की गति तेज कर दी हैं इसी दौरान नेताओं के ज़ुबान फिसल जा रहे हैं। नेताओं के बिगड़े बोल के कारण राजनीतिक गरिमा पर सवाल उठने लगें है। इससे लगातार राजनीति स्तर गिरता चला जा रहा हैं।
फ़िलहाल ऐसा ही कुछ बयान टीएमसी नेता शेख आलम की ओर से आया है, जिसमें उन्होंने देश को तोड़ने की बात कही है। आलम के इस तुच्छ बयान को लेकर बीजेपी ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर सवाल उठाया है।

बता दें कि, बीरभूम जिले की नानूर विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी विधानचंद्र मांझी के लिए शेख आलम प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर भारत के 30 प्रतिशत मुसलमान एकजुट हो जाएं तो भारत में 4 नए पाकिस्तान बन सकते हैं।’
आलम के बयान पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि क्या ममता बनर्जी आलम के बयान का समर्थन करती हैं। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से पूछा कि क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?
TMC leaders like Sheikh Alam have the audacity to dream of 4 Pakistan because of Mamata Banerjee’s brazen appeasement politics over the last 10 years. She reduced the majority community in WB to second grade citizens, where they had to seek court approval even for Durga visarjan! https://t.co/OqCssgOSWi
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 25, 2021
हालाँकि यह पहली घटना नहीं हुई हैं इससे पहले साल 2016 के पिछले विधानसभा चुनावों में भी कुछ इसी तरह का मामला संज्ञान में आया था, और इत्तेफ़ाक देखिए की वह भी टीएमसी के एक मंत्री की ओर से। उस समय पांचवे चरण के मतदान से पहले मंत्री फिरहाद हकीम ने पाकिस्तान के एक पत्रकार से कहा था, ‘मैं अपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में लिए चलता हूं।’ हकीम उस समय कोलकाता के गार्डन रीच इलाके की बात कर रहे थे। उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था।
We are 30% and they are 70%. They will come to power with the support of the 70%, they should be ashamed. If our Muslim population moves to one side then we can create 4 new Pakistans. Where will 70% of the population go?: TMC leader Sheikh Alam (24.03) pic.twitter.com/MrmbjyDad9
— ANI (@ANI) March 25, 2021
