भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहां किसानों के साथ धोखा किया है. किसानों से कहा गया था कि उनका पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. लेकिन अल्पकालीन ऋण भी आधा अधूरा माफ किया गया है. धान की खरीद भी ठप पड़ी हुई है. शराब बंदी की बात कही गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह सरल काम नहीं है. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई योजनाओं के नाम बदल दिए.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हार के आधार पर आगामी चुनाव का आकलन नहीं करें क्योंकि यह पार्टी 10 लोगों से शुरू हुई थी और आज यह दल दुनिया का सबसे का बड़ा संगठन है.
