संबित पात्रा ने इस डिबेट की क्लिपिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- जान से मारने की धमकी दी जा रही है TV पर ..कांग्रेस के समर्थक द्वारा ..ये है इनकी सहिष्णुता ..ये है इनकी “अभिव्यक्ति की आज़ादी”।
गुरुवार 11 जून को इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रेट के हवाले से एक ट्वीट किया जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई। गुहा के इस ट्वीट के अनुसार गुहा के इस ट्वीट पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब एलीट ग्रुप के लोग भारतीयों को बांटना चाहते हैं।

गुहा के इस ट्वीट पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब एलीट ग्रुप के लोग भारतीयों को बांटना चाहते हैं। संबित पात्रा कहने लगे कि अरनब इस गुंडे कसाई को डिबेट से भगाओ तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता निशांत फिर धमकी भरे लहजे में कहने लगे कि मान जा नहीं तो पंखे में उल्टा लटका कर घुमाऊंगा । किसी तरह शो के एंकर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
सोशल मीडिया पर इस डिबेट का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस डिबेट की क्लिपिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- “तुझे पंखे से उल्टा टांग कर मारूँगा” और “पंखा चला कर तुझे घुमाऊँगा” …जान से मारने की ये धमकी दी जा रही है TV पर ..कांग्रेस के समर्थक द्वारा ..ये है इनकी सहिष्णुता ..ये है इनकी “अभिव्यक्ति की आज़ादी” ।
