महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को बयान देकर कहा कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए मंत्रियों की संख्या 26 पहुँच गई, महाराष्ट्र सरकार में कुल 43 मंत्री हैं, मतलब अब तक 60 प्रतिशत मंत्री कोरोना पीड़ित हो चुके हैं।
कोरोना बीते एक सालों से देश भर में कहर बरपा रहा हैं, इंडिया टुडे की माने तो महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के 43 में से 26 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अधिक गौर करने वाली बात बीते एक हफ्ते में ही पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दे कि कोरोना एक बार फिर से महाराष्ट्र में जोड़ पकड़ रहा है, जिसे देखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर हालात काबू में नहीं आ पाए तो फिर से लॉकडाउन लगाना होगा।

भुजबल के अलावा, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन मिनिस्टर डॉक्टर राजेंद्र शिंगण और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु काडू तो दूसरी बार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में तीन पार्टियों के गठबंधन की सरकार है। इसमें सबसे अधिक एनसीपी के मंत्री संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के 16 में से 13 मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं कांग्रेस के 7 और शिवसेना के 5 मंत्री संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना से संक्रमित होने वाले अन्य मंत्रियों में डेप्युटी सीएम अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, आवास मंत्री जितेंद्र आहद, समाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ, को-ऑपरेटिव्स मंत्री बालासाहेब पाटिल और संजय बंसोडे के साथ ही प्रजाक्त तनपुरे शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के दूसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से 6 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 5 हजार 210 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें-इस युवा नेता की वजह से अब मायावती नहीं बन पाएगी मुख्यमंत्री
इस युवा नेता की वजह से अब मायावती नहीं बन पाएगी मुख्यमंत्री
Subscribe to our channels on-Facebook& Twitter& LinkedIn& WhatsApp
